गोहाना के डॉ. गजराज कौशिक की बिटिया शिवांगी कौशिक ने एम.बी.बी.एस. में की यूनिवर्सिटी टॉप
गोहाना :-27 जनवरी : एम.बी.बी.एस. की तृतीय वर्ष की परीक्षा में गोहाना की बेटी शिवांगी कौशिक ने रोहतक स्थित पं. भगवत दयाल शर्मा हेल्थ यूनिवर्सिटी को टॉप किया है। अपनी लाडली बिटिया की इस शानदार कामयाबी से कौशिक परिवार अत्यन्त प्रसन्न है।
शिवांगी करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस. कर रही हैं। उन्होंने थर्ड ईयर की परीक्षा में 900 में से 653 अंक अर्जित कर हेल्थ यूनिवर्सिटी को टॉप किया। इससे पहले प्रथम वर्ष की परीक्षा में शिवांगी के 601 और द्वितीय वर्ष में 630 अंक आए थे। दोनों बार वह अपने कॉलेज में चौथे नंबर पर रही।
शिवांगी कौशिक के पापा डॉ. गजराज कौशिक हैं। वह सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। शहर में बस स्टैंड के निकट उनका क्लिनिक है। शिवांगी की मम्मी नीलम कौशिक साइंस टीचर हैं। स्टेट अवार्ड से अलंकृत नीलम भैंसवान खुर्द गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत हैं।
शिवांगी की बड़ी बहन शुभांगी भी एम.बी.बी.एस. कर रही हैं। वह इसराना के एन. सी. मेडिकल कॉलेज में हैं। शिवांगी के बड़े भैया शुभम कौशिक ने मेवात के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस. की है। वह अब एम. डी. करने की तैयारी कर रहा हैं। शिवांगी का छोटा भाई शिवम लंदन से कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा है।
बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ. गजराज कौशिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगली बार भी शिवांगी यूनिवर्सिटी को जरूर टॉप करेगी।


