भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के सामने स्थित दवाई विक्रेता से मांगी 10 हजार रुपए की रंगदारी ; इंकार करने पर दी जान से मारने की धमकी, 3 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
गोहाना :-24 जनवरी: गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के सामने दवाओं की दुकानदार से तीन युवकों ने प्रतिमाह 10 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की।
दुकानदार द्वारा मना करने पर गोली मारने की धमकी दी और आसपास की दुकानों के शटर बंद कर दिए। दुकानदार ने दुकान के पिछले हिस्से में छुपकर पुलिस को सूचना दी। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव सेहरी के मनजीत ने पुलिस को बताया कि उसने मेडिकल कॉलेज के सामने दवाओं की दुकान कर रखी है। वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी समय एक कार उसकी दुकान के आगे आकर रुकी। गांव खानपुर कलां का दीपक, कपिल और गांव दुभेटा का नरेंद्र कार से उतरकर उसकी दुकान पर आए।
तीनों ने कहा कि यहां दुकान चलाने के लिए उसे प्रति माह 10 हजार रुपये मंथली रंगदारी देनी होगी। उसने मना किया तो अमन ने कहा कि गाड़ी से सामान निकालकर लाओ और उसे गोली मार देंगे।
इसके बाद उसकी और आसपास की दुकानों के शटर बंद कर दिए। उसने दुकान के पिछले हिस्से मैं जाकर पुलिस को सूचना दी।
दुकानदार ने आरोप लगाया कि तीनों व्यक्ति उसे काफी समय से परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।


