गोहाना बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष बंसल ने कहा-नेता जी की अस्थायी सरकार को 11 देशों ने दी थी मान्यता
गोहाना :-23 जनवरी : 21 अक्तूबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई जिसे जर्मनी, जापान, फ़िलीपीन्स, कोरिया, चीन, इटली और आयरलैंड सहित 11 देशों की सरकारों ने मान्यता दी थी।
यह खुलासा मंगलवार को गोहाना बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष बंसल ने किया। वह नेता जी की जयंती पर अदालत परिसर में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके अनुसार प्रभावती और जानकीनाथ बोस की कुल मिलाकर 14 सन्तानें थी जिनमें 6 बेटियां और 8 बेटे थे। सुभाष उनकी नौवीं सन्तान और पांचवें बेटे थे। मात्र पन्द्रह वर्ष की आयु में नेता जी ने विवेकानन्द साहित्य का पूर्ण अध्ययन कर लिया था। इस अवसर पर प्रदीप पांचाल, कुलदीप वाल्मीकि, सुशील शर्मा, अजीत सिंह, श्रीराम सभरवाल, अंकुर शर्मा, रामफूल, ज्योति, पूनम, अनिल आदि भी उपस्थित रहे।