अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में गोहाना में आयोजित रक्तदान शिविर में 80 नागरिकों ने रक्तदान से किया भगवान राम को नमन
गोहाना :-22 जनवरी : सोमवार को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में शहर के भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में पिता-पुत्र की जोड़ी समेत 80 नागरिकों ने रक्तदान से भगवान राम को नमन किया।
यह रक्तदान शिविर भागराम ट्रस्ट और आहुति द्वारा संयुक्त रूप से लगाया गया। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा और आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस ने की। संयोजन सन्नी निरंकारी ने किया। मार्गदर्शन 223 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। मुख्य अतिथि डॉ. प्रिंस जुनेजा ने भी रक्तदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. श्वेता जुनेजा भी पहुंचीं। विशिष्ट अतिथि ठाकुर जगपाल सिंह ने 168वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ उनके बेटे अंकित ने भी रक्तदान किया । एकमात्र महिला रक्तदाता श्वेता रहीं। रजत गंगनेजा ने 40वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को राम मंदिर का स्मृति चिह्न और लड्डू का प्रसाद दिया गया। नियमित रक्तर्दाताओं में सुभाष चंद, सुभाष जैन, देवेंद्र मलिक, मनजीत मोर, डॉ. संदीप रोहिल्ला आदि ने भी रक्तदान किया। आशीष, अनिल, अजय और कंवल ने पहली बार रक्तदान किया।


