Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना के समाज कल्याण संगठन ने शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में रोपे 18 नए पौधे
गोहाना :- 21 जनवरी: समाज कल्याण संगठन ने रविवार को अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में पुरानी सब्जी मंडी के क्षेत्र में स्थित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में 18 नए पौधे रोपे।
पौधारोपण की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की। नए पौधे सिल्वर ओक, पापड़ी और अर्जुन के रोपे गए। नए पौधे लगाने के साथ पुराने पौधों की देखभाल की गई। निराई, गुड़ाई के साथ पेड़ों की बढ़ी हुई टहनियों की छंटाई भी की गई। सर्दी के मौसम में कोई पौधे पानी की कमी से न मुरझा जाए, इस पर समाज कल्याण संगठन विशेष ध्यान दे रहा है। संगठन के टैंकर ने पौधों को सींचा।
पौधारोपण के लिए श्रमदान जगदीश अस्सीवाल, सुनील, मुकेश, राजेश, प्रवीण, बलजीत जांगड़ा, बिजेंद्र सिंह, हरीश कुमार, मनोज कुमार आदि ने किया।


