पतंजलि योग समिति ने गोहना की जैन धर्मशाला में किया हवन
गोहाना :-21 जनवरी : पतंजलि योग समिति की गोहाना इकाई ने होली मोहल्ला स्थित जैन धर्मशाला में हवन करवाया। यह हवन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में करवाया गया।
हवन की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति की गोहाना इकाई के प्रभारी पंकज जैन ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेंद्र बंसल रहे। विशिष्ट अतिथि भारत स्वाभिमान के सोनीपत जिले के अध्यक्ष श्रीभगवान गुप्ता और पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयानंद दहिया रहे।
पंकज जैन ने कहा कि पांच सदी के लंबे समय के बाद वह शुभ घड़ी आएगी जब टैंट में बैठे भगवान राम निज घर में विराजमान होंगे। इस प्राण प्रतिष्ठा से आम जन की भगवान राम में आस्था बढ़ेगी। श्रीभगवान गुप्ता ने कहा कि लाखों कुर्बोनियों के बाद हिंदुओं को अपने आराध्य प्रभु राम का प्रतीक मंदिर नसीब हुआ है।
हवन में आहुति डालने के लिए राकेश आर्य, सत्यवीर सिंह, आनंद शर्मा, संतोष पिपलानी, अमरजीत कौर, सुभाष सहरावत, कुलदीप दूहन, आजाद सिंह दांगी, रवींद्र मलिक, विजय चौहान, विकास चौहान, राजीव गुलाटी, गोपाल कृष्ण बत्रा, संत लाल ग्रोवर आदि भी पहुंचे।


