श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोहाना में लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-20 जनवरी : सोमवार को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में रक्तदान – नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहति और भागराम ट्रस्ट टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाएंगे। यह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा तथा दोपहरबाद 3 बजे तक जारी रहेगा। रक्तदाताओं को अयोध्या के राम मंदिर का प्रतिरूप मंदिर उपहार स्वरूप भेंट किया जाएगा।
रक्तदान शिविर की संयुक्त अध्यक्षता आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस और भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगे। मार्गदर्शन 223 बार के रक्तदाता सरेंद्र विश्वास का होगा। मुख्य अतिथि डॉ. प्रिंस जुनेजा होंगे। विशिष्ट अतिथि स्टार रक्तदाता ठाकुर जगपाल सिंह होंगे। वह शतकवीर रक्तदाता हैं और 167 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान शिविर का संयोजन आहूति के समन्वयक सन्नी निरंकारी करेंगे। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक की टीम आएगी। उधर, श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को ही सति भाई सोई दास सेवा दल शहर के चौ. देवीलाल चौक में दोपहर 12 बजे से चाय – लड्डू के प्रसाद का वितरण करेगी। अध्यक्षता सेवा दल के अध्यक्ष हरीश चुघ करेंगे। संयोजन कंवल चुघ का होगा। सानिध्य रवि सिंधवानी, नंद लाल चुघ और राजीव चुघ का रहेगा। विशेष सहयोगी गगन चुघ, प्रवीण भोला, प्रवीण चुघ, जगदीश चुघ और राजेश सिंधवानी का रहेगा।


