गोहाना हलके के 8 गांवों में घर-घर जा कर ग्रामीणों में बांटे एक लाख दिए
गोहाना :-20 जनवरी : त्रिपुर सुंदरी पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 हरि ओम जी के आदेश पर शनिवार को सोनीपत भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष परशुराम गौड़ गोहाना हलके के 8 गांवों में पहुंचे। उन्होंने अपनी टीम के साथ घर-घर जा कर दिए बांटे तथा ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भेंट दियों को अपने-अपने घर में जला कर दीपमाला करें।
भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष परशुराम गौड़ गोहाना हलके के जिन गांवों में गए, वे गांव बड़ौता, खेड़ी दमकन, लाठ, जौली, बीधल, पिनाना, मोहाना और बड़वासनी रहे। परशुराम गौड़ ने कहा कि सनातन परिवारों को इस शुभ दिन के लिए 500 वर्ष लंबा इंतजार करना पड़ा। 3.50 लाख राम भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
हमारे पूर्वजों के दिलों में टीस रही,लेकिन हम वह सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं जो रामलला के टेंट से मुक्त हो कर भव्य मंदिर में विराजमान होने के साक्षी बन रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक हिंद परिवार का यह कर्तव्य बनता है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को दिवाली की तरह से मनाएं तथा अपने-अपने घरों में दीपमाला करें।
दिया वितरण में परसु राम गौड़ के सहयोगी अनिल शर्मा, चेतन देव गौड़, जगदीश चहल, रविंद्र सैनी, मनोज भंडेरी, श्रीभगवान लठवाल आदि रहे।


