Breaking NewsEducationGohanaHealth

सुपर-100 : नीट क्वालीफाई करने वाली गोहाना के बुटाना की रुखसाना को किया सम्मानित

गोहाना :-18 जनवरी : गुरुवार को मुंडलाना खंड के बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लो ने बुटाना गांव में छात्रा रुखसाना को सम्मानित किया। इस छात्रा ने 6 साल पहले सुपर-100 कार्यक्रम में भाग ले कर नीट को क्वालीफाई किया तथा करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज  में दाखिला ले लिया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

अवसर बुटाना गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत खंड स्तर की बुनियाद और सुपर-100 पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का था। खंड संसाधन समन्वयक राज कुमार पंघाल, विकल्प फाउंडेशन और डाइट, बीसवां मील की टीमें कक्षा 8 और 10 के विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए पहुंचीं। बच्चों के साथ उनके अध्यापकों, अभिभावकों और एस.एम.सी. के अध्यक्षों समेत नोडल शिक्षकों ने भाग लिया । बुनियाद समन्वयक प्रियंका और डी. एस. एस. सुरेंद्र सिंह ने मिशन बुनियाद और सुपर-100 कार्यक्रम की पूरी डिटेल शेयर की। बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों ने बुनियाद सेंटर जल्दी स्थापित करवाने का आश्वासन भी दिया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button