खानपुर कलां में लगे फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में हुआ 356 का उपचार
गोहाना :-18 जनवरी : गुरुवार को गांव खानपुर कलां में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगा । इस कैंप में 356 ग्रामीणों का उपचार किया गया। इस कैंप में ग्रामीणों की सेहत परखने के लिए इसी गांव की पी.एच.सी. और सोनीपत के सिग्नस अस्पताल की दो टीमें उपचार के लिए पहुंचीं। फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के मुख्य अतिथि राजवीर सिंह दहिया थे। वह सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हैं। कैंप में प्रयुक्त सभी दवाइयां दहिया ने व्यक्तिगत रूप से भेंट की।
उन्हीं की बदौलत शिविर के सब रोगियों को उनकी आवश्यकता की दवाइयां भी नि: शुल्क उपलब्ध करवाई गई। कैंप का संयोजन करने वाले ग्रामीण दिलावर, दिलबाग, संजय, हवा सिंह, बिजेंद्र, धर्मेंद्र, सुनील और सतपाल रहे। सिग्नस अस्पताल से डॉ. मिंटू के साथ सविता और रोहित पहुंचे जब कि खानपुर कलां गांव की पी.एच.सी. से डॉ. दीक्षित और डॉ. हेमंत के साथ कृष्ण, अर्निंता, पूनम, सुनीता, निर्मला, कर्मैबीर ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।


