भारत सरकार ने सम्मानित किए गोहाना के 3 स्टार रक्तदाता
गोहाना :-18 जनवरी: भारत सरकार ने गोहाना शहर के तीन स्टार रक्तदाताओं को सम्मानित किया है। ये रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास, जगपाल ठाकुर और राहुल गोयल हैं जो डेढ़ सौ से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं।
स्वामी विवेकानंद, गुरु गोबिंद सिंह और नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंतियों के उपलक्ष्य में संयुक्त उत्सव नई दिल्ली स्थित एम्स के कॉन्फ्रेंस हाल में 17 जनवरी की शाम को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. भारती प्रवीण पवार थीं। वह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं।
सुरेंद्र विश्वास 223 बार रक्तदान कर चुके हैं। वह रक्तदान का दोहरा शतक लगाने वाले गोहाना के अकेले रक्तदाता हैं |जगपाल ठाकुर 167 बार और राहुल गोयल 157 बार रक्तदान कर चुके हैं। विशेष बात यह है कि तीनों ही रक्तदाता सामान्य परिवारों से हैं तथा छोटे-मोटे काम-धंधों से इज्जत से परिवार पाल रहे हैं।
गोहाना के तीनों स्टार रक्तदाताओं को हरियाणा सरकार और अनेक संगठन बहुत बार सम्मानित कर चुके हैं।


