राजबीर दहिया ने 50 टी.बी. रोगियों में वितरित कीं न्यूट्रिशन किट
गोहाना :-16 जनवरी: सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने टी. बी. के 50 रोगियों को न्यूट्रीशन किट भेंट की तथा आग्रह किया कि उसका पूरा सेवन करें ताकि उनमें ऊर्जा की कमी बाकी न रहे।
राजबीर दहिया ने मार्च 2023 में एक विशेष अभियान प्रारंभ किया था। इस अभियान के अंतर्गत वह हर महीने नागरिक अस्पताल में आते हैं। वह हैदराबाद में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन की सिफारिशों के अनुरूप अपने साथ किट तैयार करवा कर लाते हैं। अक्तूबर में 6 महीने का एक बैच पूरा हो चुका है। दहिया अब दूसरे बैच में हर महीने टी.बी. रोगियों को यह न्यूट्रिशन किट मुहैया करवा रहे हैं।
अध्यक्षता नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. दिनेश छिल्लर ने की। संयोजन डॉ. चक्रवर्ती शर्मा और डॉ. राकेश रोहिल्ला ने किया। विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब -गोहाना सिटी के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता और गोहाना जाट महासभा के पूर्व अध्यक्ष बलवान सिंह पन्नू रहे।
सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया टी.बी. रोगियों की यह सेवा व्यक्तिगत स्तर पर निजी तौर से कर रहे हैं।


