सोनीपत मार्कीट कमेटी के पर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने लगातार 36 वै वर्ष मकर संक्रांति पर्व पर गोहाना हलके की 5 गौशालाओं को भेंट किया चंदा
गोहाना :-15 जनवरी: सोनीपत मार्कीट कमेटी के पर्व चेयरमैन राजबीर दहिया मकर संक्रांति पर्व पर गोहाना हलके की पांच गौशालाओं में पहुंचे तथा उन्होंने लगातार 36वें साल गौशालाओं को 51-51 हजार रुपए का चंदा भेंट किया।
गौशालाओं की सेवा राजबीर दहिया 1988 से निरंतर कर रहे हैं। वह प्रति वर्ष मकर संक्रांति के त्यौहार पर गौशालाओं में जाते हैं। उन्होंने शुरुआत अपने पैतृक गांव भठगांव की गौशाला से की तथा धीरे-धीरे वह गौशालाओं की संख्या को बढ़ाते चले गए।
मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ने इस बार भठगांव, कासंडा-कासंडी, ठसका, बलि ब्राह्मणान गांवों की गौशालाओं के साथ गोहाना शहर में रोहतक रोड पर स्थित नंदीशाला में पहुंचे। उन्होंने प्रत्येक गौशाला को अपनी नेक कमाई में से 51 हजार रुपए भेंट किए।
राजबीर दहिया ने कहा कि प्रत्येक गौभक्त को अपने सामर्थ्य के हिसाब से किसी गौशाला को कुछ-न-कुछ चंदा हर साल जरूर देना चाहिए।


