गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 43.ने किया रक्तदान
गोहाना :-15 जनवरी : सोमवार को शहर में टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में भागराम ट्रस्ट द्वारा अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने रक्तदान किया। कुल 43 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए झज्जर में बाढ़सा स्थित एम्स के रक्त बैंक से डॉ.अमन की टीम पहुंची। टीम अपने साथ ए. सी. बस लाई। इसी बस में रक्तदान शिविर लगा। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 223 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया। मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि गोहाना नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 के नगर पार्षद निपुण सहरावत रहे।
आर्मी के राजबीर चहल ने पत्नी रूबी, दो बेटियों- प्रिया और शिवानी के साथ रक्तदान किया। स्टार रक्तदाताओं में विक्की वर्मा ने 20वीं बार, सतीश सैनी ने 18वीं बार और अनूप जाटायन ने 8वीं बार रक्तदान किया। रेगुलर डोनर्स में अजय, प्रदीप, गुलाब, अनिल, बलराज, अशोक, विजय, रविंद्र, अमित, गौरव और प्रदीप ने रक्तदान किया।
साधुराम, दीपक, राहुल, नीरज और अमन ने प्रथम बार रक्तदान करते हुए अपना खाता खोला।


