गोहाना के मान इंटरनेशनल स्कूल में स्व. राज सिंह मान की स्मृति में लगे शिविर में 80 ने किया रक्तदान
गोहाना :-14 जनवरी : गोहाना खरखौदा मार्ग पर स्थित मान इंटरनेशनल स्कूल में इस स्कूल के संस्थापक स्व. राज सिंह मान की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में 12वां वार्षिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 80 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन दीपक मान ने की। संयोजन प्रिंसिपल मंजू मान का रहा। मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश रूहिल और संदीप मलिक रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. विकास मलिक और अनिल बडगूजर रहे। चेयरमैन दीपक मान ने स्वयं भी रक्तदान किया। उन्होंने 50वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में विक्रम दूहन ने 70वीं बार, रोहतास मान ने 65वीं बार, जसवंत सिंह ने 56वीं बार, अमित कुमार ने 46वीं बार प्रदीप कुमार ने 47वीं बार, संजीव बजाज ने 44वीं बार, हेमेंद्र सिंह ने 35वीं बार और मोहित मान ने 22वीं बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी हुआ। इस प्रदर्शनी में बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा उन द्वारा प्रस्तुत मॉडलों के माध्यम से झलकी ।


