गोहाना की नई अनाज मंडी में आयोजित रक्तदान शिविर में 46 ने किया रक्तदान
गोहाना:-14 जनवरी : रविवार को मकर संक्रांति के पर्व पर आढ़तियों ने नई अनाज मंडी में भंडारे के साथ रक्तदान शिविर भी लगाया। इस शिविर में 46 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा। यह शिविर दुकान नंबर 123 से 128 के मध्य लगाया गया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. मंजू की टीम आई।
रक्तदान शिविर का संयोजन मनोज बजाज और संजय गोयल ने किया। सानिध्य रामकुंवार गर्ग, डॉ. प्रदीप खानिजो, संतराज मान, राजबीर मलिक और अनिल कुंडू का रहा। फैमिली डोनर्स में एयरसन ने अपने भाई रेडियम के साथ रक्तदान किया। आढ़ती चिंटू मलिक ने अपने स्टाफ के 7 सदस्यों समेत रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए रामधारी जिंदल, विनोद सहरावत और संजय मेहंदीरत्ता भी पहुंचे। रेगुलर डोनर्स में अनिल मलिक, दीपक जैन, दिनेश नरवाल, सुमित मलिक, कृष्ण, सुनील, विजय, नीरज, सुशील, आनंद, बलराज, कुश, दीपक, कर्मबीर, अमित, राजेश, परमजीत, मनोज, मेहर सिंह सोमवीर और बिल्लू मान ने रक्तदान किया |


