Breaking NewsGohanaPoliticsReligionSocial

गोहाना के गांव बलि ब्राह्मणान की गऊशाला में पीड़ित और घायल गायों के लिए रणदीप मलिक ने भेंट की एंबुलेंस

गोहाना :-14 जनवरी : गांव बलि ब्राह्मणान स्थित गौशाला में रविवार को वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव रणदीप उर्फ नान्हा मलिक ने गौशाला में आसपास के क्षेत्र से पीड़ित व घायल गायों को पहुंचाने के लिए एंबुलेंस दी। इसके साथ उन्होंने जसिया गांव में चौ. छोटूराम धाम पर एक कमरा बनवाने की घोषणा भी की। रणदीप उर्फ नान्हा मलिक ने कहा कि गौवंश की जितनी सेवा की जाए उतनी कम है। हिंदू संस्कृति गाय को माता का दर्जा दिया गया है। कांग्रेस नेता राजमल चहल ने गौशाला में गोवंश की सेवा के लिए 51 हजार रुपये दान दिए । गौशाला में कई गांवों के लोगों से सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से चंदा दिया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button