भाविप द्वारा गोहाना के ठसका गांव की श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में लगाए शिविर में 309 ने किया रक्तदान
गोहाना :-14 जनवरी : रविवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने ठसका गांव स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में कुल 309 नागरिकों ने रक्तदान का सौभाग्य अर्जित किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता विजय रोहिल्ला ने की जो भाविप की मध्य हरियाणा इकाई के प्रदेश महासचिव हैं।
रोहिल्ला ने स्वयं भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का संयोजन गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल, सचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुच्छल और महिला संयोजक सीमा जैन ने किया।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के दो ब्लड बैंक की टीम पहुंचीं। लायंस ब्लड सेंटर की टीम ने 106 यूनिट तो सन फ्लैग ब्लड सेंटर की टीम ने 203 यूनिट रक्त संकलित किया। प्रत्येक रक्तदाता को हॉट जेल बैग से सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग महेंद्र भारद्वाज, डॉ. भीम सिंह, नवीन गोयल, मानसी अरोड़ा, नीतू गोयल, वीणा भारद्वाज आदि का रहा ।
भाविप के प्रदेश महासचिव विजय रोहिल्ला ने सुमेर जैन और संदीप जांगड़ा को पटके पहना कर नई सदस्यता प्रदान की।


