गोहाना के आहुलाना दादा गोसाई गौशाला में 4 महिलाओं समेत 113 ने किया रक्तदान
गोहाना :-12 जनवरी: गांव आहुलाना स्थित दादा गोसाई गौशाला का शुक्रवार को वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस वार्षिकोत्सव में युवा जन शक्ति चैरिटेबल सोसायटी ने रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में 4 महिलाओं समेत 113 ग्रामीणों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि ट्री मैन देवेंद्र सूरा थे |अध्यक्षता बलवान सिंह मलिक ने की। संयोजन अंकित दूहन ने किया। उन्होंने अपने बड़े भाई विकास दूहन के साथ रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक की टीम पहुंची।
रक्तदान करने वाली चार महिलाएं-पूनम, अन्वेश, शीला और पूनम रहीं। फैमिली डोनर्स में सी. ए. विशाल मलिक के साथ उनके सैनिक भाई अभिनव मलिक ने रक्तदान किया। हरियाणा पुलिस से कुलदीप भंडेरी ने रक्तदान किया। स्टार रक्तदाताओं में प्रवेश कुंडू ने 52वीं बार और अनिल सहरायो ने 21वीं बार रक्तदान किया।
नियमित रक्तदाताओं में सोमवीर, संदीप, प्रवीण, कुलदीप, नरेश, विजेंद्र, अनिल, संदीप, संजय, विकास, विजय, अमित, राजेंद्र, मनदीप, अजय, प्रदीप, सुरेंद्र, राजेश, टोनी, सुंदर, अतुल, दिनेश, कपिल आदि ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा सोमेश, निशु, जोगेंद्र, साहिल, सुमित, ऋषि, रोहित, रवि, राजेंद्र, संदीप आदि रहे। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग उमेश मलिक, यश दूहन, अंगद मलिक आदि का रहा।


