गोहाना के रिटायर्ड टीचर मास्टर चंद्रभान जुनेजा बने 993वें नेत्रदाता
गोहाना :-11 जनवरी : रक्तदान-नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति ने गुरुवार को 993वां नेत्रदान रिटायर्ड टीचर मास्टर चंद्रभान जुनेजा ( 84) पुत्र स्व. साई दित्ता जुनेजा का करवाया। नेत्रदान स्वीकार करने के लिए दिल्ली के श्रॉफ आई बैंक की ओर से सोनीपत से दृष्टि की टीम पहुंची। स्व. शिक्षाविद से पहले उनकी मां और बेटे नेत्र भी अमर हो चुके हैं।
चंद्रभान जुनेजा वजीरपुरा गांव स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल से सेवानिवृत्त हुए थे। वह नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 में गणेशपुरा में रहते थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने बुधवार की रात को दस बजे जिंदगी की आखिरी सांस ली।
मास्टर चंद्रभान जुनेजा के नेत्रदान की पहल उनके बेटे-बहू किरण जुनेजा पत्नी स्व. नरेश जुनेजा, मुकेश जुनेजा और अनु जुनेजा, महेंद्र जुनेजा और स्नेहा जुनेजा के साथ बेटी और दामाद कमलेश कटारिया और राज कुमार कटारिया ने की । जुनेजा परिवार की ओर से आहूति से नेत्रदान का आग्रह मृतक की भतीजी सिम्मी सेतिया ने किया। श्रॉफ आई बैंक, दिल्ली की ओर से नेत्र ग्रहण करने के लिए सोनीपत से दृष्टि की टीम आई। इस टीम में डॉ. रमेश नारंग और नरेंद्र भुटानी थे । आहुति की टीम सागर सेतिया और बंटी हंस पर आधारित थी।
मास्टर चंद्रभान जुनेजा से पहले उनकी चाची सीता बाई जुनेजा और बेटे नरेश जुनेजा का भी नेत्रदान करवाया गया था। इस तरह से जुनेजा परिवार में तीसरा नेत्रदान हुआ।


