Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना के गढ़ी उजाले खां के फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में 343 का हुआ उपचार
गोहाना :-11 जनवरी गुरुवार को शहर से सटे गढ़ी उजाले खां गांव में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप मैं खानपुर कलां गांव की पी.एच.सी. और सोनीपत के सिग्नस अस्पताल की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। कुल 343 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा लाभार्थियों को दवाइयां भी मुफ्त में प्रदान की गई।
गढ़ी उजाले खां गांव में लगे शिविर का संयोजन ग्रामीण सुखबीर, बलबीर, रमन और पुनीत ने किया। मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजवीर सिंह दहिया थे।
उन्होंने शिविर में रोगियों में निःशुल्क वितरण के लिए दवाइयां व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध करवाई। इस शिविर में डॉ. मिंटू, सरिता, रोहित, सुशीला, सुनीता, रीना, आशा रानी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।


