गोहाना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण गुप्ता ने चिंता व्यक्त की कि दिल की बीमारियां छोटी आयु में भी घेरने लगी हैं
गोहाना :-10 जनवरी : युवा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण गुप्ता ने बुधवार को चिंता व्यक्त की कि दिल की बीमारियां बुजुर्गों तक सीमित नहीं रही हैं, वे अब छोटी आयु में भी घेरने लगी हैं। वह गुढ़ा रोड पर स्थित जे. एल. एन. स्कूल में चल रहे एन. एस. एस. शिविर में हार्ट अटैक की जानकारी दे रहे थे।
अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा ने की, मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। संयोजन प्रिंसिपल डा. सचिन शर्मा ने किया जो एन. एस. एस. की प्रथम यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी भी हैं। मुख्य वक्ता डॉ. वरुण गुप्ता ने कहा कि असंतुलित खानपान, अति व्यस्त जीवनशैली और धूम्रपान से हार्ट अटैक बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल का दौरा पड़े या धड़कन क्षीण होने लगे, एंबुलेंस की व्यवस्था तक सी. पी. आर. विधि का प्रयोग करें। उन्होंने सी. पी. आर. विधि की ट्रेनिंग भी दी। प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि हार्ट अटैक, दुर्घटना या किसी अन्य आपात स्थिति में परिजन घबरा जाते हैं।वे पीड़ित की समुचित सहायता नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं, हिम्मत से काम लें। वक्त पर फर्स्ट एड मिलने और समय पर अस्पताल पहुंचा दिए जाने से रोगी की जान बच सकती है। इस अवसर पर एन. एस. एस. की दूसरी यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी चिराग जैन, वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा, सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा आदि भी मौजूद रहे।


