गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में दम्पति समेत 47 ने किया रक्तदान
गोहाना :-8 जनवरी : सोमवार को टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में भागराम ट्रस्ट ने साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में एक दम्पति समेत 47 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन हरियाणा प्रदेश के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। वह 223 बार रक्तदान
कर चुके हैं। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. वी. के. स्मिथ की टीम आई।
मुख्य अतिथि समाज सेवी सुलतान सिंह सैनी थे। राजेश कुमार के साथ उनकी पत्नी संतोष देवी ने रक्तदान किया।
नियमित रक्तदाताओं में कर्मवीर, अंकुश, विजय, अमित, मुकेश, संदीप, सन्नी, नरेंद्र, सतीश, पवन, शैलेंद्र, सत्यदेव, नवीन, विकास और कप्तान ने रक्तदान किया।
इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोलने वाले रक्तदाता मनजीत, रितिक, नीरज, अजीत, राकेश और मनदीप रहे।


