Breaking NewsGohanaHealth
मोहाना गांव में मां, बेटे और बेटी समेत 70 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-7 जनवरी : रविवार को मोहाना गांव बस स्टैंड पर स्थित जनता मेडिकल हॉल पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 70 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में मां, उसका बेटा और बेटी भी शामिल हैं।
रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य रामनिवास सैनी और धर्मपाल कश्यप का रहा, अध्यक्षता डॉ. राहुल सैनी ने की। संयोजन दीपक सैनी ने किया। अतिथि वैद्य हवा सिंह, डॉ. सोनिया और डॉ. समित कौशिक थे । रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक की टीम आई।
फैमिली डोनर्स में उषा कौशिक के साथ उनके बेटे रौनक और बेटी प्रिया ने भी रक्तदान किया। दूसरी महिला रक्तदाता सुनीता रहीं।
नियमित रक्तदाताओं में जतिन, सीलक राम, सागर, दीपक, सुभाष, राजेश, नुक्की, शौकीन, भोलू और अजीत ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले नागरिक राजेश, गुरदीप, गोरिया और नवीन रहे।


