Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना के गढ़ी सराय नामदार खां में लगे शिविर में 256 का उपचार
गोहाना :-4 जनवरी: गुरुवार को गढ़ी सराय नामदार खां गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में 256 ग्रामीणों की सेहत की जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।
मुख्य अतिथि सोनीपत मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजवीर दहिया रहे। उन्होंने इस शिविर के लिए दवाइयां व्यक्तिगत रूप से भेंट कीं।
शिविर का संयोजन करने वाले ग्रामीण कृष्ण सैनी, वीरेंद्र कुमार, बलवान सिंह और सुनील कुमार रहे। अध्यक्षता गांव के सरपंच सुंदर सिंह सैनी ने की ।
शिविर का संयोजन करने वाले ग्रामीण कृष्ण सैनी, वीरेंद्र कुमार, बलवान सिंह और सुनील कुमार रहे। अध्यक्षता गांव के सरपंच सुंदर सिंह सैनी ने की ।


