गोहाना के श्री नंद लाला गौधाम के वार्षिकोत्सव पर लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-4 जनवरी : ठसका गांव में स्थित श्री नंद लाला गौधाम गौशाला का वार्षिकोत्सव मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को आयोजित होगा। इस वार्षिकोत्सव में हवन, भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
गौशाला के वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता इस के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता करेंगे। संयोजन सचिव पंकज गोयल और कोषाध्यक्ष गौरव गोयल के साथ प्रवक्ता जगवीर जैन करेंगे। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद रमेश कौशिक और गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी होंगे। विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ, ए.सी.पी. – प्रथम नरेंद्र खटाना के साथ तीर्थ सिंह राणा, राजवीर सिंह दहिया, राम कुमार मित्तल, डॉ. जय करण गोयल, सुनील मेहता, डॉ. गजराज कौशिक, वीरेंद्र सिंह आर्य, समुद्र सिहाग, खजान सिंह वशिष्ठ और संजय दहिया होंगे।
अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता ने बताया कि वार्षिकोत्सव के लिए अरुण बड़ौक, डॉ. सचिन शर्मा, प्रदीप चहल, पूनम देवी, सुमन वशिष्ठ, संजय मेहंदीरत्ता, महेश तरीका, विक्की बजाज, देवेंद्र सैनी, मिंटू मनचंदा और सन्नी आहूजा जैसे विशिष्टजनो को भौ आमंत्रित किया गया है। वार्षिकोत्सव में गौशाला का सहयोग गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, लायंस क्लब गोहाना सिटी, महाराजा अग्रसेन समिति और निरंकारी मिशन करेंगे। रक्तदान शिविर गोहाना भाविप द्वारा लगाया जाएगा |


