Breaking NewsGohanaHealthSocial

इनेलो के गोहाना के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की सास के नेत्र हुए अमर

 

गोहाना :-4 जनवरी : गुरुवार को आहुति ने 991 वां नेत्रदान संतोष देवी घनघस पत्नी दलेल सिंह घनघस का करवाया । दिवंगत बुजुर्ग गोहाना हलके से इनेलो टिकट पर चुनाव लड़ चुके अतुल मलिक की सास थीं। उनके नेत्र ग्रहण करने के लिए दरियागंज, दिल्ली के श्रॉफ आई सेंटर की टीम आई। संतोष देवी घनघस को ब्रेन हैमरेज हुआ जो उनके लिए प्राण घातक बन गया। उनके निधन पर उनके नेत्रदान की पहल उनके पति दलेल सिंह घनघस के साथ बेटे-बहू अमित घनघस और सोनू घनघस, सुमित घनघस और सुमन घनघस ने की । आहुति से नेत्रदान का आग्रह मृतका की बेटी पिंकी मलिक ने अपने राजनीतिज्ञ पति अतुल मलिक संग किया । श्रॉफ आई सेंटर से टैक्नीशियन आर. डी. शर्मा की टीम आई। आहुति की टीम इस के अध्यक्ष बंटी हंस और को-ओर्डिनेटर सन्नी निरंकारी पर आधारित थी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button