गोहाना में 251 सुहागिनों की कलशयात्रा के साथ भगत माल की कथा प्रारंभ
गोहाना :-2 जनवरी: शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स प्राइमरी स्कूल में राधा रानी महारानी बनभौरी मैया समिति के तत्वावधान में भगत माल की कथा प्रारंभ हो गई भगत माल की कथा गोहाना में प्रथम बार हो रही है। इस कथा का शुभारंभ 251 सुहागिन नारियों की कलशयात्रा के साथ हुआ।
कलश यात्रा के मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया रहे। उन्होंने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाई। मुख्य यज्ञमान मूलतः गोहाना और वर्तमान में सोनीपत निवासी सी. ए. विनोद गोयल और उनकी पत्नी प्रियंका गोयल रहे। विनोद अपने पिता रोशन लाल गोयल, मां सरोज गोयल, बेटी सान्वी और बेटे कुंज के साथ पधारे। विशिष्ट यज्ञमान लायंस क्लब – गोहाना सिटी के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता, नागरिक अस्पताल के डॉ. चक्रवर्ती शर्मा और गोहाना आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सहरावत रहे।
भगत माल की कथा का वाचन करने के लिए बरसाना धाम से कथा वाचक लवीश शर्मा पहुंचे हैं। वह रोज दोपहर बाद 2 बजे से सायं के 5 बजे तक भगत माल की कथा को प्रस्तुत करेंगे। संयोजक राजेश चौटाला की टीम में वैभव गुप्ता, यश जिंदल, अर्चित गोयल, अजय बंसल, मुकेश गोयल और बजरंग कुच्छल हैं।


