गोहाना की नई सब्जी मंडी में लगे शिविर में 45 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 1 जनवरी : नव वर्ष पर सोमवार को शहर की नई सब्जी मंडी में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर सब्जी मंडी एसोसिएशन और जे. सी. आई. – गोहाना स्टार ने संयुक्त रूप से लगाया। इस शिविर में एक महिला समेत 45 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से डॉ. मंजू की टीम आई। शिविर की संयुक्त अध्यक्षता सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदीप कुंडू और जे. सी. आई. गोहाना स्टार के अध्यक्ष रवि बत्रा ने की। मार्गदर्शन जे. सी. आई. के जोन चेयरमैन नीरज मेहता का रहा। परियोजना निदेशक चंद्र मोहन मल्होत्रा, विनोद शर्मा, अनिल मेहता, मनोज मदान और हर्ष सिंधवानी रहे। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी भी पहुंचे।
एकमात्र महिला रक्तदाता सत्यवती रही। जे.सी.आई.-गोहाना स्टार के सदस्यों में हिमांशु रंग, आशु सिंधवानी, मनोज ठकराल, कमल अरोड़ा, सन्नी ठकराल और रजत मल्होत्रा ने रक्तदान किया। राकेश कक्कड़, सोनू बत्रा, कपिल कक्कड़, दीपक नारंग, साहब सिंह, सतपाल, बलराज और विपिन ने भी रक्तदान किया।
विशेष सहयोग सब्जी मंडी की ओर से दीपक मेहता, गुलशन नारंग, लाल चंद, महेंद्र सैनी, तिलक राज भाटिया, भीम भटेजा और मदन ठकराल, जे. सी. आई. – गोहाना स्टार की ओर से पंकज कटारिया, लकी ठकराल, रिंकू चावला, साजन कपूर, मुकेश देवगन, आजाद सिंह मलिक, रजत मक्कड़ आदि का रहा।


