Breaking NewsGohanaHealthSocial
गोहाना के भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में स्टार रक्तदाता सुनील जिंदल समेत 44 ने किया रक्तदान
गोहाना :-1 जनवरी : शहर के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशराम आश्रम में सोमवार को साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगा। यह रक्तदान शिविर भागराम ट्रस्ट द्वारा लगाया गया। इस शिविर में स्टार रक्तदाता सुनील जिंदल ने 119वीं बार रक्तदान किया। कुल 44 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की मार्गदर्शन 223 बार के रक्तदाता सरेंद्र विश्वास ने किया। मुख्य अतिथि रक्तदान – नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति के निदेशक गुलशन बजाज रहे |इकलौती महिला रक्तदाता कमलेश रहीं। उन्होंने इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोला।
नियमित रक्तदाताओं में मोहित, बिजेंद्र, दीपक, वरुण, अरविंद, दलशेर, नितिन, सोनू, सतीश, मनजीत, प्रदीप, गोविंद, विकास, देवेंद्र, अजय और रिंकू ने रक्तदान किया।


