Breaking NewsGohanaReligionSocial
ठसका गांव में गौशाला के निरीक्षण के लिए पहुंची डी.सी.पी.
गोहाना :-31 दिसंबर गोहाना पुलिस जिला की डी.सी.पी. भारती डबास उसका गाँव में पहुंचीं। उन्होंने इस गांव में स्थित श्रीनंदलाला गौधाम गौशाला का निरीक्षण किया।
गोहाना पुलिस जिले की डी.सी.पी. नियुक्त होने के बाद आई.पी.एस. अधिकारी भारती डबास पहली बार गौशाला में पहुंचीं। उन्होंने गौशाला में मिनी चिड़ियाघर, मेडिकल वार्ड, दुधारू गाय, छोटे गौवंश, नंदी महाराज, चारा शेड और पीने के पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया। डी.सी.पी. भारती डबास ने स्वयं भी गौशाला की परिक्रमा की तथा गायों को हरा चारे के साथ गुड़ परोस कर गौमाता का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता, उनकी पत्नी मंजू गुप्ता, गौशाला के पूर्व अध्यक्ष सुमेर जैन और प्रवक्ता जगवीर जैन के साथ गौशाला के चेयरमैन विकास जैन भी उपस्थित रहे।

