आहुति के 24वें संस्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 5 महिलाओं समेत 32 ने बटोरा रक्तदान का पुण्य
गोहाना :-31 दिसंबर : रक्तदान – नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति ने रविवार को अपने 24वें संस्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया। अंबेडकर चौक में नव वर्ष की पूर्व सन्ध्या पर लगे इस शिविर में 32 नागरिकों ने रक्तदान किया। इन में से 5 रक्तदाता महिलाएं हैं।
मुख्य अतिथि सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक थे और विशिष्ट अतिथि स्टार रक्तदाता राहुल गोयल थे। अध्यक्षता आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस ने की।
मार्गदर्शन सुरेंद्र विश्वास और सन्नी निरंकारी का रहा। रक्त के संकलन के लिए खानपुर कलां के बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक से डॉ. निशा अहलावत की टीम पहुंची।
आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस ने 63वीं बार रक्तदान किया। आहति के सदस्यों और उनके परिजनों में हार्दिक निरंकारी ने 12वीं बार, वर्षा सेतिया ने तीसरी बार, दृष्टि दुरेजा ने पहली बार रक्तदान किया।
शेष तीन महिला रक्तदाता गीता जौली, हरदीप कौर और ललिता गिरधर रहीं। ललिता ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया।
बड़ौता गांव के नितिन ने 33वीं बार, सन्नी जांगड़ा ने 26वीं बार, जितेंद्र अरोड़ा ने 22वीं बार, कृष्ण सिंह ने 13वीं बार, जोनी और संदीप में से प्रत्येक ने 12वीं बार, अमित और अंकित 7वीं बार, अनिल और मनजीत ने 5वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग जीतेंद्र गेरा, बंटी निरंकारी, राघव दुरेजा और शिवम जुनेजा का रहा।


