Breaking NewsGohanaReligion
गोहाना के निरंकारी सत्संग भवन में प्रवचन करते हुआ कहा- सांसारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए ही करें भक्ति : मिगलानी
गोहाना :-29 दिसम्बर : हमें सांसारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए भक्ति करनी चाहिए। यह संदेश दिल्ली के मजलिस पार्क से आए निरंकारी संत शिव मोहन मिगलानी ने की । वह शहर के निरंकारी सत्संग भवन में प्रवचन कर रहे थे।
शिव मोहन मिगलानी ने कहा कि जब हम सत्संग में आते हैं, हमें नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है तथा सकारात्मकता हमारे जीवन को सुगंधित करती है। उन्होंने कहा कि सेवा, सिमरन और सत्संग भक्ति के तीन आभूषण हैं।
मजलिस पार्क के निरंकारी संयोजक ने कहा कि एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम हमारी आस्था के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं, वह है एक ही । उसे पहले जानो, जानने के बाद मानो और मानने के बाद उसी से एकाकार हो जाओ।
शिव मोहन मिगलानी ने कहा कि जो सत्संग में आते हैं, उनके सब दुख कट जाते हैं और उन्हें सुख ही सुख मिलते हैं।

