गोहाना की केमिस्ट एसोसिएशन ने लगाया शिविर, 194 का हुआ उपचार
गोहाना :-29 दिसम्बर : गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुगलपुरा स्थित टीटू धर्मशाला में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। इस शिविर में कुल 194 नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा उनको मुफ्त दवाइयां प्रदान की गई। अध्यक्ष एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने की। संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जैन, सचिव सुरेश बजाज, कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता, ऑडिटर पुरुषोत्तम गोयल और प्रवक्ता राकेश गुंबर की टीम ने किया। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और वाइस चेयरपर्सन राजबाला मलिक रहीं। इस शिविर में ई. एन. टी. विशेषज्ञ डॉ. भूषण कथूरिया और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भीम सिंह ने सेवाएं प्रदान कीं। विशेष सहयोग दीपक अरोड़ा, गुलशन बजाज, शिवम गोयल, राजेश कुमार, सुरेश परुथी, अरुण सैनी, विजय आहूजा, प्रेमलता बजाज आदि का रहा।


