मनस्वी शहीद भगत सिंह ब्रिगेड की कॉलेज अध्यक्ष नियुक्त
गोहाना :-28 दिसम्बर : शहीद भगत सिंह ब्रिगेड की गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की इकाई का गठन किया गया। इस इकाई की अध्यक्ष छात्रा मनस्वी को नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति ब्रिगेड की गोहाना इकाई के अध्यक्ष राजेश लठवाल ने की।
राजेश लठवाल दशम पातशाही के साहिबजादों के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। अध्यक्षता इकोनॉमिक्स के प्रो. कपिल लठवाल ने की। मुख्य अतिथि राजेश लठवाल ने साहिबजादों की कुर्बानी की गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने चारों बेटे, अपने पिता और मां सहित पूरे कुनबे को वतन पर न्योछावर कर दिया। इसी लिए उन्हें इतिहास सर्वस्व दानी के रूप में नमन करता है।
शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के इकाई अध्यक्ष राजेश लठवाल के अनुसार 23 मार्च 2024 को शहीदी दिवस पर गोहाना में शहीदों के पोर्ट्रेट में रंग भरने की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में एक लाख प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, मीना, ममता, फतेह सिंह, पूनम चंद, अवनी, तनु, श्यामल, विभा, कोमल, रितिका, ईशा, याचना आदि भी मौजूद रहे।

