गोहाना के गामड़ी गांव में लगे शिविर में 284 ग्रामीणों का हुआ उपचार
गोहाना :-28 दिसम्बर : गुरुवार को गामड़ी गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 284 ग्रामीणों का परीक्षण करते हुए उनका उपचार किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि और सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने रोगियों में वितरण के लिए दवाइयां व्यक्तिगत रूप से भेंट कीं। चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता गांव के पूर्व सरपंच देवेंद्र मलिक ने की तथा संयुक्त संयोजन प्रवीण, जगदेव, विनोद, रणबीर, रणधीर और जोरावर सिंह की टीम ने किया। इस शिविर में सोनीपत के सिग्नस ओर खानपुर कलां गांव में स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। डॉ. मिंटू और डॉ. दीक्षित की टीम में रोशनी देवी, सुरेश देवी, कृष्णा, नेहा, पूनम, कर्मबीर और रोहित थे।
चिकित्सकों ने ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में होने वाली तकलीफों, उनके बचाव और उपचार को ले कर उपयोगी टिप्स दिए ।


