गोहाना की नई अनाज मण्डी में बर्थडे ब्वॉय और भाई सहित 49 ने किया रक्तदान
गोहाना :-28 दिसम्बर : गुरुवार को नई अनाज मंडी में आयोजित रक्तदान शिविर में दो सगे भाइयों और एक युवती समेत 49 नागरिकों ने रक्तदान किया। यह शिविर अंशुल गोयल उर्फ कान्हा के 25वें जन्मदिन पर लगाया गया। स्वयं कान्हा ने भी रक्तदान किया तो उनके भाई मोहित गोयल ने भी रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए दिल्ली नगर निगम के रक्त बैंक की टीम पहुंची।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता बर्थडे ब्वॉय के पिता विजय गोयल ने की। मुख्य अतिथि आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुंडू ने की। गोहाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. महावीर सिंह मलिक की दोहती आशी गोयत ने 18वें जन्मदिन पर प्रथम बार रक्तदान किया।
नियमित रक्तदाताओं में महावीर, अभिषेक सिंगला, विकास, हितिन गुप्ता, दीपक, कपिल, परमजीत, जगमोहन, सतीश, अमित, गोपाल और मनोज ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा ऋषिपाल, प्रदीप, प्रवीण, अजय और राहुल रहे। शिविर का दिग्दर्शन 223 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया।


