Breaking NewsEducationGohanaReligionSocial
गोहाना के ग्लोबल स्कूल की अध्यक्ष ने 63 वां जन्मदिन गौशाला में मनाया
गोहाना :- 27 दिसम्बर : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष उमा जाले बुधवार को परिवार के साथ अपने 63 वें जन्मदिन को मनाने के लिए उसका गांव स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंची।
उमा जाले के साथ उनके बेटे-बहू वरुण जाले और नेहा जाले, पंकज जाले और प्रीति जाले, पोती आराध्या जाले भी पहुंचे। ग्लोबल पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष ने पांचों परिजनों के साथ गौशाला की परिक्रमा की तथा गायों को अपने हाथों से गुड़ और हरा चारा परोसा।
गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता और प्रवक्ता जगवीर जैन ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना की।

