दीवार में चिने जाते वक्त वीर बालक कर रहे थे जपुजी साहिब का पाठ
गोहाना :-27 दिसम्बर : वीर बालक 9 साल के जोरावर सिंह और 7 साल के फतेह सिंह को जब सरहिंद में दीवार में जिंदा चिना जा रहा था, तब वे इसे वाहेगुरू वाहेगुरु के उच्चारण के साथ निरंतर जपुजी साहिब का पाठ कर रहे थे।
बुधवार को यह खुलासा आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने किया । वह वार्ड नंबर 8 स्थित सत नगर के गुरुद्वारा सचखंड में साहिबजादों के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता सुखमणि सोसायटी की अध्यक्ष मंजू सचदेवा ने की। मार्गदर्शन आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी के साथ भजन सम्राट डॉ. समुद्र दास महाराज और मेजबान गुरुद्वारे के हेडग्रंथी गुरदीप सिंह का रहा।
मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों ने जान देना मंजूर किया, धर्म बदलना नहीं। वहशी वजीर खां ने बार-बार दोनों बच्चों को बहलाने-फुसलाने की कोशिश की, पर वे टस से मस नहीं हुए। इन शहीद बालकों के बड़े भाई अजीत सिंह और जुझार सिंह युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए ।
इस अवसर पर सुभाष शर्मा, बलवान सिंह, गुलाब सिंह, अतुल स्वामी, कविराज, सरदार चरण सिंह आदि भी मौजूद रहे।

