Breaking NewsEducationGohanaReligion
गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गौ सेवा करने का किया संकल्प
गोहाना :-26 दिसम्बर : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित ओम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को संकल्प किया कि वे रोज गौ सेवा करेंगे। यह संकल्प इस स्कूल के बच्चों ने ठसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला के शैक्षणिक परिभ्रमण में किया।
ओम पब्लिक स्कूल के बच्चे अपनी शिक्षिका सीमा शर्मा, सीमा अरोड़ा, सीमा कौशिक, नीरू सचदेवा, साची और सपना किरमारा सहित उक्त गौशाला में पहुंचे। गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता और प्रवक्ता जगवीर जैन ने बच्चों को गौशाला में गौ माता के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
मेहमान बच्चों और उनकी शिक्षिकाओं ने पहले गायों को अपने हाथ से हरा चारा और गुड़ खिलाए। उसके बाद पूरी टीम ने गौशाला की परिक्रमा की। बच्चों ने गौशाला के लघु चिड़ियाघर का भी आनंद लिया।

