पहले भजन, उसके बाद करो भोजन : श्री श्री मुकंद हरि
गोहाना :-26 दिसम्बर : चंडीगढ़ के मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि ने मंगलवार को कहा कि पहले हमेशा भजन करो, उसी के बाद भोजन करो। ऐसे करने से भोजन अमृत तुल्य बन जाएगा।
श्री श्री मुकंद हरि शहर में देवीनगर स्थित श्री कृष्ण आदर्श गौशाला में पहुंचे। उनका स्वागत गौशाला के अध्यक्ष घनश्याम तायल, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव राम कंवार गर्ग और कोषाध्यक्ष अनिल गोयल ने किया।संतों के निस्पृह होने का श्री श्री मुकंद हरि ने तब अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया जब गौशाला के अध्यक्ष घनश्याम तायल द्वारा उन्हें भेंट 21 हजार में अपनी ओर से 5100 रुपए मिला कर गौशाला को वापस लौटा दिए।
गौ भक्तों को शुभाशीष में श्री श्री मुकंद हरि ने कहा कि कोई पुरुष है या महिला, उसे जितनी सेवा अपने स्वयं के माता-पिता की करनी चाहिए, उतनी ही सेवा अपने सास-ससुर की भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मन, वाणी और कर्म से हमेशा उपकार करना चाहिए, अपकार का विचार तक अपने दिमाग में नहीं आने देना चाहिए।
इस अवसर पर जय नारायण गुप्ता, नरेंद्र बंसल, राम निवास गोयल, संजय गोयल, डॉ. प्रदीप कुमार, विनोद सहरावत,श्री कृष्ण खंडेलवाल, जयभगवान जांगड़ा आदि भी उपस्थित रहे।

