Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना की नई अनाज मंडी में 28 को ए.सी. बस में लगेगा रक्तदान शिविर
गोहाना :-26 दिसम्बर शहर की नई अनाज मंडी में 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दुकान नंबर 57 पर ए.सी. बस में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। मुख्य अतिथि अनाज मंडी की तीनों एसोसिएशनों के अध्यक्ष विनोद सहरावत, राजेंद्र कंड़ और मिंटू पहलवान होंगे। अध्यक्षता विजय गोयल करेंगे। संयोजन मोहित गोयल और अंशुल गोयल उर्फ कान्हा का रहेगा।


