गोहाना में प्रकाशवंती सिंधवानी के नेत्र हुए अमर, बनीं 989वीं नेत्रदाता
गोहाना :-26 दिसम्बर : रक्तदान- नैत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति ने 989वां नेत्रदान होली मोहल्ला निवासी प्रकाशवंती सिंधवानी (90) पत्नी स्व. राम प्रकाश सिंधवानी का करवाया। उनके नेत्र ग्रहण करने के लिए करनाल माधव नेत्र बैंक की टीम पहुंची।
प्रकाशवंती सिंधवानी लंबे समय से अस्वस्थ थीं। उन्होंने सुबह 7 बजे आखिरी सांस ली। उनके नेत्रदान की पहल उनके बेटे-बहू राजेंद्र सिंधवानी और इंद्रजीत कौर सिंधवानी, नरेंद्र सिंधवानी उर्फ आर्य और निर्मला सिंधवानी, पविंद्र सिंधवानी और हर्ष सिंधवानी के साथ बेटी-दामाद कुसुम और अशोक कुमार ने की। सिंधवानी परिवार की ओर से आहुति से नेत्रदान का आग्रह दिवंगत वृद्धा के पोते-सौरभ सिंधवानी और दीपक सिंधवानी ने किया।
करनाल के माधव नेत्र बैंक से राज कुमार अरोड़ा की टीम आई। आहुति की टीम बंटी हंस, राजेश बुद्धिराजा और हरीश बत्रा पर आधारित थी।


