Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना केमिस्ट एसोसिएशन के शिविर में होगी गले के कैंसर की भी जांच
गोहाना :-26 दिसम्बर : गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन 29 दिसंबर को मुगलपुरा में सुभाष कत्याल मार्ग पर स्थित टीटू धर्मशाला में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाएगी। इस कैंप में एंडोस्कोपी मशीन से गले के कैंसर की जांच भी की जाएगा।
अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल करेंगे। संयोजक टीम में सुरेश बजाज, हरि प्रकाश गुप्ता और पुरुषोत्तम गोयल होंगे। कैंप में ई. एन. टी. स्पेशलिस्ट डॉ. भूषण कटारिया और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भीम सिंह अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
कैंप में रोगियों को केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा फ्री दवाइयां वितरित की जाएंगी।


