गोहाना के JLN स्कूल में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया
मां तुलसी हैं मां लक्ष्मी की स्वरूप : सुनील शर्मा
गोहाना :-25 दिसम्बर मां तुलसी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी मां लक्ष्मी की स्वरूप हैं। सोमवार को यह कहा गुढ़ा रोड पर स्थित जे. एल. एन. स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा ने। वह तुलसी पूजन समारोह को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार ने किया। दिग्दर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा।
प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां हमेशा धन-धान्य की बरसात होती है तुलसी का पौधा सामान्य पादक नहीं है। इस का विशेष सांस्कृतिक और औषधीय महत्व है। तुलसी का पौधा सृष्टि के लिए एक बहुत बड़ा वरदान है।
इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में प्रीति यादव, मनीषा सांगवान, सोनिया शर्मा, श्रुति गोयल, प्रियंका गोयल, कविता शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

