Breaking NewsGohanaReligion
गोहाना के विवेकानंद पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने कहा-तुलसी पौधा भर नहीं, देवी का जीवंत रूप
गोहाना :-25 दिसम्बर : तुलसी केवल एक पौधा भर नहीं है, यह देवी का जीवंत रूप है। सोमवार को यह टिप्पणी शहर के शिव नगर में स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने की। शर्मा स्कूल में तुलसी पूजन दिवस पर अध्यापकों और बच्चों के साथ मां तुलसी के पौधे का वेदन-आराधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो भी तुलसी दल और मंजरी को भगवान को अर्पित करते हैं, वे पुण्य के भागी बनते हैं। तुलसी के मूल में ब्रह्मा जी, मध्य में श्री हरि तथा मंजरी में रूद्र का वास माना जाता है। विवेकानंद पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष की जड़, लकड़ी, पत्ते, छाल, फूल और बीज सहित प्रत्येक अवयव स्वास्थ्य के प्रदाता हैं।

