गोहाना के गीता विद्या मंदिर के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने मिल कर की मां तुलसी की पूजा
गोहाना :-25 दिसम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर सोमवार को तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। समारोह में अध्यापकों और विद्यार्थियों ने मिल कर मां तुलसी की पूजा की। अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। कक्षा नौवीं से यश और गर्विशा ने कहा कि तुलसी का पौधा वातावरण में शांति प्रदान करता है तथा हमें शारीरिक व मानसिक रोगों से दूर रखता है । जसकिरत, प्राची और हिना ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किया। कक्षा 12वीं की छात्रा हिना ने संगीत शिक्षिका रजनी के मार्गदर्शन में मां तुलसी की आरती गाई ।
छात्रा शाखा प्रमुख मनु दूहन ने कहा कि तुलसी की पूजा-अर्चना और परिक्रमा तीर्थ के समान है। समारोह की संयोजक शिक्षिका संतोष भारद्वाज थीं। मंच संचालन 12वीं की छात्रा हिमांशी ने किया। समारोह में महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया गया। विशेष सहयोग विवेकानंद सदन की ओर से पूनम पन्नू, सोनिया जावा व रविंद्र बत्रा का रहा।

