चंडीगढ़ के मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि ने कहा-देता है छप्पर फाड़ कर तो ले भी लेता है थप्पड़ मार कर
गोहाना :-25 दिसम्बर : अगर वह छप्पर फाड़ कर देता है तो थप्पड़ मार कर ले भी लेता है। सोमवार को यह चेतावनी चंडीगढ़ के मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि जी ने दी। वह इस समय गोहाना प्रवास पर हैं तथा पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे।
श्री श्री मुकंद हरि ने कहा कि भगवान छप्पर फाड़ कर तब देते हैं जब वह रीझते हैं। वह प्रसन्न उस पल होते हैं जब हम उनके बनाए इंसानों पर नेह लुटाते हैं। भगवान थप्पड़ मार कर एक ही पल में सब कुछ छीन तब लेते हैं जब वह कुपित होते हैं। उन्हें क्रोध तब आता है जब हम किसी का दिल दुखा देते हैं।
चंडीगढ़ के मानस मर्मज्ञ ने कहा कि कोई भी कर्म करते हुए यह हमेशा याद रखना कि ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भगवान के सी.सी.टी.वी. कैमरे न लगे हों। ऐसी कोई जगह नहीं है जहां ईश्वर नहीं है। कोई और देखे या न देखे, भगवान जरूर देखते हैं। उनके घर में देर भले हो पर अंधेर नहीं है। वह प्रत्येक कर्म का दंड या सजा जरूर देते हैं।
इस अवसर पर संत लाल शर्मा, ललित शर्मा, नवीन शर्मा, राकेश जिंदल, जयंत जिंदल आदि भी मौजूद रहे।

