Breaking NewsGohanaReligion

28 को गोहाना के मुख्य गुरुद्वारे में दिखाई जाएगी चार साहिबजादे फिल्म

 

गोहाना :-25 दिसम्बर : दशम पातशाही गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों के बलिदान पर आधारित फिल्म चार साहिबजादे 28 दिसंबर की शाम को पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित मुख्य गुरुद्वारे में बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। गुरुद्वारे में यह व्यवस्था सुखमणि एसोसिएट्स की ओर से रिंकू डंग द्वारा की जाएगी। अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार कोबल सिंह करेंगे। फिल्म के बाद गुरु घर के अटूट लंगर की व्यवस्था भी रहेगी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button