जे.सी.आई.-गोहाना स्टार पार्क में प्रज्वलित करेगा 1111 दीपक
गोहाना :- 25 दिसम्बर : अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में उसी दिन गोहाना में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में 1111 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम जे. सी. आई. – गोहाना स्टार के तत्वावधान में हुआ।
यह निर्णय सोमवार को जे. सी. आई. गोहाना स्टार की नई कार्यकारिणी के नए साल के पहले महीने के कार्यक्रम तय करने के लिए हुई बैठक में हुआ। अध्यक्षता संगठन के नए अध्यक्ष रवि बत्रा ने की। संयोजन महिला विंग की अध्यक्ष राखी मेहता और जूनियर विंग की अध्यक्ष मन्नत मेहता ने किया।
नई कार्यकारिणी का संस्थापना समारोह 14 जनवरी को होगा। इससे पहले 1 जनवरी को नई सब्जी मंडी में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 7 जनवरी को रोहतक रोड की गौशाला में गायों को चारा, गुड़ और दलिया परोसा जाएगा।
बैठक में विशाल गोयल, सुशील मेहता, हैप्पी ग्रोवर, नीरज मेहता, विनोद शर्मा, मुकेश देवगन, मोहित मेहता, धर्मेंद्र वसूजा, जितेंद्र वर्मा, शंटी बावा, राजन मल्होत्रा, रजत मक्कड़, पवन राजपाल, पंकज कटारिया, अनिल मेहता. सनील राजपाल, मनोज सरदाना, विजय बत्रा आदि उपस्थित रहेंगे।

